Monday, December 6, 2010

2- WHAT IS "APAN TOWARDS COMPLETE SOLUTION"

"APAN TOWARDS COMPLETE SOLUTION"- एक वैश्विक व्यवस्था है, जिसमे मानव की आध्यात्मिक उन्नति व विश्व के चोतरफा विकास हेतु स्पस्ट दिशा निर्देश दिए गए है। यहाँ जिन्दगी और आध्यात्मिक जिन्दगी की सभी समस्याओ के समाधान के रूप मे विप्पसना व नाइन पॉइंट प्रोग्राम को प्रस्तुत किया गया है । यह एक मिशन है जो सभी धर्मो का प्रतिनिधि है ,सार है, जो जिन्दगी को पूर्ण समाधान की और प्रवाहित करता है। यह एक विशुद्ध रूप से सभी धर्मो का केन्द्रीय सिस्टम है , जो तत्व ज्ञान की पेरवी करता है। इसका फलसफा है,की पहले विप्पसना के द्वारा उस सर्व-व्यापक महा बोध को जानेगे ,फिर सृद्धानुसार कोई भी धर्म में जा सकते है,रुक सकते है या कोई नई रचना कर सकते है,लेकिन पहले चेतना पर ३६ से ४५ साल , या उपलब्ध होना जो पहले हो, तक रिसर्च एंड डेवलपमेंट जरुर करेंगे। ये तो हुई इनर वर्ल्ड की बात, आउटर वर्ल्ड के लिए ९ पॉइंट प्रोग्राम के द्वारा छोटे बड़े ऑब्जेक्टिव तय करेंगे ,एचीव करेंगे ,और वर्ल्ड को बेहतर व एक बनायेंगे। जेसे मिशन यूनाइटेड स्टेट्स आफ अर्थ + यूनाइटेड स्टेट्स आफ साऊथ एशिया +टोटल ट्रांसपरेंट सिस्टम व अन्य...

No comments:

Post a Comment