Monday, December 6, 2010

13 - आंतरिक संविधान

शुरू में यहा ९+१ प्रमोटर की एक बाडी बनेगी, जिसका अपना बैंक में करंट अकाउंट ,कम से कम एक आफिस की जगह ,एक कम्प्यूटर दो लोगो का स्टाफ, जिसमे एक कम्प्यूटर आपरेटर व केसियर व दूसरा मेनेजर एक्टिविटी होगा,रूर दोनों युनिवर्सल ट्री मेंटेन करने व रजिस्ट्रेसन करने का साफ्टवेयर होगा। प्रमोटर बाडी साड़ी सम्पत्ति व कमाई को ९ पॉइंट प्रोग्राम को वसीयत करेगी,जिसे उसके केस पेड़ या १०० घंटे दान करने वाले सदस्यों द्वारा हर ६ माह में चुनी गई बाडी संचालित करेगी। बाडी में आने के लिए कम से कम १०० घंटे का निवेश जरुरी होगा। बाद में इसे यु.एस.एस.ऐ बाडी के सुपुर्द कर दिया जाएगा, जिसमे यूनाइटेड स्टेट्स ऑफ़ साऊथ एशिया के हर स्टेट का एक प्रतिनिधि होगा एक बार गठन होने के बाद आप उनका चुनाव हर ६ माह मई कर सकेगे। इंटरनेट से इसे लोंगो की खोज व चयन सरल होगा। अंत में इसे यु.एस .ई बाडी के सुपुर्द करेंगे, जिसमे यूनाइटेड स्टेट्स ऑफ़ अर्थ की हर स्टेट का एक प्रतिनिधि होगा। शुरुआत में सभी नही मिल पाएंगे तो गरीब देशो या कम देशो के कुछ प्रतिनिधियों से तुरंत बाडी का गठन करना है।अगर भारत वंशी हे तो सफलता ज्यादा संभावित हो सकती है I

सफर लंबा पर आसान है....

No comments:

Post a Comment