Monday, December 6, 2010

17-दीर्घ कालीन लक्ष्य-

ओस्सिन्न के दीर्घकालीन लक्ष्य जो चार स्टेज में हासिल हो सकते है-- अभी तक ओस्सिन्न के ९ एरिया दिए गए जिसमे सदस्य मासिक सभा में लक्ष्य तय करते है। लेकिन कुछ दीर्घकालीन मूल लक्ष्य भी है। कोई भी लक्ष्य बिना साफसुथरे सिस्टम के तथा बिना संगठित हुए नही हासिल किया जा सकता,और जहा बात रास्ट्रीय व अन्तर-रास्ट्रीय लेवल की हो तो सही सिस्टम और संगठित इकाई के रूप मई कार्य करना जरुरी है, तो सही सिस्टम का निर्माण और एक इकाई के रूप में संगठित होना ओस्सिन्न का मुख्य उद्देश्य है, जिसे ४ पार्ट में प्राप्त कारने का सपना देखेंगे- स्थिति तय करेंगे-प्रयास करेंगे-फ़िर अगली स्थिति तय करेंगे-फ़िर नए कदम बनायेगे-फ़िर प्रयास करेंगे...... ओ.एस.एस.आई.एन.एन

No comments:

Post a Comment