Monday, December 6, 2010

16 -विभिन्न वर्किंग कमिटी की आवश्यकता व चुनाव

.... बाद में जब परिवार में वृद्दि होगी,कानूनी ओप्चारिक्ताये पूर्ण हो जायेगी तब हर ६ माह में सम्पूर्ण ढांचे ( केश, नान केश,यु.एस.एस.ऐ, यु.ऐ.ई ) के सदस्य अपनी आव्स्य्क्ताओ के हिसाब से ९ के समूह में वर्किंग कमिटी का चुनाव कर सकेंगे। कुछ ९ समूह कमिटी के उदाहरण निम्न है। --


१- रियल प्रमोटर बाडी- ९+१ जिन्होंने स्टार्ट किया।


२- यु.एस.एस.ऐ बाडी- जेसे जेसे प्रस्तावित यु.एस.एस.ऐ राज्यों के प्रतिनिधि मिलते जायंगे,हर राज्य एक प्रतिनिधि के आधार पर इसका आकर बढता जाएगा।


३- यु.एस.ई बाडी- जेसे जेसे प्रस्तावित यु.एस.ई। राज्यों के प्रतिनिधि मिलते जायेंगे इसका आकार बढता जाएगा।


४- प्रबंध व प्रशाशन बाडी- सारी कानूनी ओप्चारिक्ताये पुरी करने के बाद ० लेवल के सबसे सर्वोच्च अप-लाइनर . सभी आफिस प्रशाशन के कार्य यह बाडी टेक ओवर करेगी।


५- ओस्सिन्न एजुकेसन प्रोग्राम बाडी-- मासिक सभा व अन्य अव्सरो पर ९ ऑब्जेक्टिव प्रोग्राम का प्रभाव-पूर्ण प्रस्तुतीकरण देगी।


६- समय की गड़ना व आबंटन बाडी- इस बाडी का कार्य प्रत्येक सदस्य से विभिन्न लक्ष्यों हेतु आपेक्षित समय व १०० घंटे की योग्यता हासिल करने का हिसाब रखना और कार्य हेतु उत्पादक घंटे आबंटित करना।


७- ओस्सिन्न/यु.एस.एस.ऐ/यु.एस.ई फॅमिली डेवलपमेंट बाडी--इसका कार्य ओस्सिन्न केश ,नान केश ,यु.एस.एस.ऐ & यु.एस.ई फेमिली डेवलप करना।


८-- ओस्सिन्न रियल वर्किंग बाडी-- इसमे १८ सदस्य होते है- ९ ( ओ-१,एस-१,एस-१,आई-१,एन-१,एन-१+३ सपोर्ट) सदस्य ओस्सिन्न का लिखित लेखा-जोखा रखते है,बाकी ९-- ९ point एरिया के लिए इच्छुक उर्जा वान लोगो की कमिटी बनाकर प्रथम ९ को रिपोर्ट देते है।


९-- अन्य--


अ- फायनेंसियल बाडी--इसमे भी ९ सदस्य होंगे जो हर ऑब्जेक्टिव एरिया के लिए संविधान द्वारा आबंटित आय का हिसाब किताब रख कर हर मासिक सभा में प्रस्तुत करेंगे। ये ओस्सिन्न के फंड्स आय पर निगाह रखेंगे की कही दुरूपयोग तो नही हो रहा।


बा- संवेधानिक बाडी-- यह ध्यान रखेगी की ओस्सिन्न की मूल भावना के विपरीत तो कुछ जा नही रहा। और परिवार में आनुशाष्ण व सोहार्दपूर्ण वातावरण है।


स-- धार्मिक बाडी-- हर व्यक्ति व sampurn मिशन जिस आस्था पर आधारित है ,वह दान के लिए अलग किए गये फंड में से १००% तक दान किया जा सकेगा।ये vyavastha इस बाडी के जिम्मे होती है।


दा-- मासिक सभा बाडी--ये बाडी उत्तरदायी होगी -- मासिक सभा में ओस्सिन्न शिक्षा कार्यक्रमों को अरेंज करने के लिए, ओस्सिन्न रिपोर्ट प्रस्तुत करने के लिए, सिटिजन कार्ड वितरण के लिए, आने वाले माह में लक्ष्यों के हिसाब से अगली स्टेप तय करने के लिए , समस्त चेत्नाओ,प्रक्रति व पुरूष की दी गई प्रार्थना से सभा को शुरू व अंत कराने के लिए.

No comments:

Post a Comment