Monday, December 6, 2010

10 - family formation

family formation- page 10
परिवार निर्माण विधि
९ पॉइंट प्रोग्राम में कोई भी व्यक्ति दो तरह से परिवार में जुड़सकता है । १-निशुल्क २- नाम-मात्र की विकास राशिः सिस्टम मे डालकर। सदस्यों को जोड़ने की दो विधिया है--अ- मूल आर्थिक ढांचा-- इसमे ० लेवल पर सदस्य ६०० रूपये सिस्टम में देता है,(जिसमे से २०० रूपये सदस्यों में पुनः वितरित हो जाते है)और नवे लेवल और आगे के लेवल पर कई गुना रकम आजीवन प्राप्त करता है,जिसे वह स्वेछिक तोर पर ९ पॉइंट प्रोग्राम को वसीयत करता है। ० से९ लेवल तक परिवार का विकास निम्न प्रकार होताहै।
लेवल सदस्य संख्या २०० रूपये का विवरण
१ २
२ ४
३ ८
४ १६
५ ३२
६ ६४
७ १२८
८ २५६ इनटू १०० रूपये = २५६०० रूपये में से २५००० रूपये ९ पॉइंट प्रोग्राम के
विकास के लिए अनिवार्य वसीयत है,व ६०० रूपये मे
से एक और फ्री कोड सदस्य को दिया जाता है।
९ ५१२ इनटू १०० रूपये= ५१२०० रूपये(यह राशि आप प्राप्तकरेंगे,स्वेछिक
------- वसीयत हेतु)
कुल १०२३

सिस्टम में डाले गए ६०० रूपये का उपयोग ---१-- ६०० रूपये में से ३०० रूपये प्रबंध फंड में जाते है,जो की इसी पर खर्च होते है,सदस्यों की गेर्मोजुदगी में वेतन व अन्य खर्च इसी फंड से होते है।इस फंड का व्यक्तिगत उपयोग नही हो सकता है। इसका प्रदर्शन हर मासिक सभा में हो सकेगा।
२-- ६०० रूपये में से २०० रूपये का उपयोग ८वे वे ९वे लेवल पर होता है। इस राशि व प्रबंध फंड की राशि पर ब्याज व अन्य आय का उपयोग ३०% धार्मिक व आपदा प्रबंधन फंड हेतु व शेष ७०% पॉइंट ३ से ७ तक खर्च होगा।
३--बाकि बचे १०० रूपये को मीटिंग व सिटिजन आई कार्ड फंड में हस्तांतरित किया जाता है।प्रेरणादायक सभाए माह के आखिरी रविवार को होती है , इसमे अलग-अलग सदस्य समूह अपने-अपने ऑब्जेक्टिव एरिया की ओस्सिन्न रिपोर्ट प्रस्तुत करते हे। जिसमे मासिक कार्यो का मूल्यांकन कर स्टेटस पता कर अगले स्टेप्स तय किए जाते है।इसी सभा में यूनाइटेड स्टेट्स ऑफ़ साउथ एशिया और युनातेद स्टेट्स ऑफ़ अर्थ के सिटिजन आई कार्ड वितरित किए जाते है। एक सादे कागज़ के दोनों तरफ़दोनों देशो का प्रस्तावित नक्शा है,जिसमे युनिवर्सल ट्री का सदस्यता नंबर दिया जाएगा । इस सादे कागज को लेमिनेट कर लगत कम की जाती है। प्रोग्राम दोनों देशो के प्रस्तावित नक्शे के फ्लेग के साथ सिक्षा उन्मुख,सादगी,मितव्ययता पूर्ण अनुशाशन वाला होता है। इस तरह हम इस मिशन को दूसरी जगह से दान या लोन के बगेर मात्र ६०० रूपये में(जिसका कई गुना वापस भी होता है)आत्म-निर्भर बनने की इच्छा रखते है।
४-- ८वे लेवल पर रखी गई २५६०० की राशि में से आपको ६००रूपये का एक कोड फ्री दियाजाता है। यु एस एस ऐ के सदस्य ८अन्य राज्यों के ८ सदस्यों का परिवार बनने के लिए आपको ८ और कोड फ्री दिए जाते है। इस तरह कुल ९ कोड आपको फ्री मिलते है। यु एस एस ऐ व यु एस एस ई के युनिवर्सल ट्री में से सर्वाधिक कुशल ८ लोग आप और प्रबंधन चुन्नते है। जो उन कोड पर आपके साथ कार्य करते है। अगर आप यु एस एस ऐ का ९ सदस्यीय परिवार बना लेते है तो उन ८ कोड की आय का २५% (१लाख रूपये)आपको,२५%(१ लाख)८ कोड के सोसल वर्कर और बाकी ५०%(२ लाख)८ सदस्य देशो(राज्यों)के ८ सदस्यों के मासिक सभा में आने व जाने का किराया काटकर उन्हें बराबर उन राज्यों में सदस्यता आभियान हेतु दिया जाता है। अगर परिवार नही बन पाटा है तो ८ कोड की आय में से आपको १०००० रूपये और बाकी को ५००० रूपये(४००००)इस प्रकार कुल ५००००काटकर बाकी रकम यु एस एस ऐ व युएस एस ई विकास कोष में चली जाती है। ८वे लेवल के २५६०० में से आप व ८ कोड के ६०० रूपये कुल ५४०० काटने के बाद २०२०० रूपये टोटल ट्रांसपरेंट सिस्टम(पुर्णतः पारदर्शी प्रणाली कोष)मेंचले जाते है और इसकी ब्याज की आय का उपयोग पूर्व-वर्णित आनुसार होता है।
५--९वे लेवल पर ५१२०० रूपये टेक्स कटने के बाद आपको मिलते है,जो आजीवन जब तक ९ पॉइंट प्रोग्राम हे मिलते रहेगे। आप बची हुई राशि को स्वेच्छा से ९ पॉइंट प्रोग्राम को वसीयत कर सकेंगे।
मूल आर्थिक ढांचे या कैश युनिवर्सल ट्री में सदस्यों की एंट्री एक त्रिकोण ट्री के रूप में होती है।हर सदस्य के व्यक्तिगत ट्री के आलावा प्रबंधन कैश युनिवर्सल ट्री बनाएगा। जो 0 से अनलिमिटेड लेवल तक जाएगा और टॉप तू बाटम व लेफ्ट तू राइट भरेगा। यह यु एस एसऐ व यु एस एस ई ट्री जेसा ही होगा।इसका मकसद कैश जेनरेसन व दिस्त्रिबुसन का रिकार्ड रखना है।

ब-- सम्पूर्ण ढांचा -- यु एस एस ऐ व यु एस एस ई युनिवसल ट्री--
यह 0 लेवल से अनलिमिटेड लेवल तक सिस्तोमेतिक रिकार्ड रखना ही इस ट्री का मकसद है।इसमे केश नान केश इंडियन स्टेट,प्रस्तावित यु एस एस ऐ,व यु एस एस ई सिटिजन सभी को प्रवेश दिया जाएगा यह सभी सिटिजन नबर से जाने जायेगे,यह नंबर ५ चीजो का कोम्बिनेसन होगा।
१-- ओरिजिनल यु एस एस ऐ व यु एस एस ई ट्री नंबर
२--आप लाइनर नंबर (मतलब उस व्यक्यी का नंबर जिसने सिस्टम में आपको जोड़ा है।)
३--देत ऑफ़ रजिस्ट्रेसन (यह ८ डिजिट का होगा)
४--टाइम ऑफ़ रजिस्ट्रेसन (यह ४ डिजिट का होगा)
५-- पंजीयन का स्थान(बाकी व्यक्तिगत जानकारियों का रिकार्ड अलग रखा जाएगा)
ट्री इस तरह का होगा

लेवल ० कुल संख्या
१ ० 0 २
२ ० ० ० ० ४












९ ५१२
कुल 1023
..

No comments:

Post a Comment